दिल्ली में आज कई जगहों पर पानी सप्लाई रहेगी बाधित, जानें कहां-कहां होगी मुश्किलें?

 



नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज पीने के पानी को लेकर दिक़्क़तें आ सकती है. विभाग की तरफ़ से बताया गया है कि कुछ इलाकों में आज सुबह से पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी

जानकारी के मुताबिक़ उत्तर की सिविल लाइंसबड़ा हिंदू रावकमला नगर समेत कई इलाके शामिल हैंदिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज सुबह से ही पानी की सप्लाई प्रभावित होगीइसकी जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने दी है


डीजेबी के मुताबिकवजीराबाद वाटर वर्क्स में यमुना के तालाब के स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.


क्या दिल्ली में आने वाला है जल संकट?


अभी वजीराबाद में यमुना का जलस्तर  671.80 फीट हैजोकि सामान्य जलस्तर 674.50 फीट से भी कम हैइसके अलावा हरियाणा की ओर से भी कम पानी छोड़ा जा रहा हैइसको देखते हुए पानी के उत्पादन में कमी आई हैजिसकी वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.


हरियाणा ने दिल्ली को पानी की सप्लाई कम की!


बताया जा रहा है कि हरियाणा की ओर से दिल्ली के लिए कम पानी छोड़ा जा रहा हैइसकी वजह से वजीराबादचंद्रवाल और ओखला में जल उपचार संयंत्रों से पानी का उत्पादन प्रभावित हुआ है.


इन इलाकों में प्रभावित होगी सप्लाई 


दिल्ली में जल सप्लाई में प्रभावित होने वाले इलाकों की बात करें तो इन इलाकों में उत्तर की सिविल लाइंसबड़ा हिंदू रावकमला नगर शामिल हैंइसके अलावा दक्षिण कालकाजीगोविंदपुरीदिल्ली कैंट और दक्षिणी दिल्ली के अन्य इलाके भी शामिल हैं


इमरजेंसी के लिए वाटर टैंकर लगाए गए


दिल्ली जल बोर्ड की ओर से इमरजेंसी में वाटर टैंकर के नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना  करना पड़े


दिए गए इन नंबरों पर कॉल करके सरकारी वाटर टैंकर को बुलाया जा सकता हैसरकार की ओर से अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग टैंकर लगाए गए हैं.

Next Post Previous Post

विज्ञापन