Haryana Teacher Job: हरियाणा के युवाओं के लिए आने वाली है खुशख़बरी, इतने रिक्त पदों को भरेगी सरकार


चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा प्रदेश में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने विभिन्न विषयों के पीजीटी पदों हेतु 3863 पदों को भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला को पत्र भेजा गया है। इतना ही नहीं 7471 टीजीटी के रिक्त पदों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग को भेजने का मामला प्रक्रियाधीन है। इन पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में बोलते हुए कहा कि इनके अतिरिक्त विभाग द्वारा पदोन्नति कोटे के विभिन्न विषयों के पीजीटी के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से भरने के लिए भी मामले आमंत्रित किए जा चुके है। राज्य के किसी विद्यालय में शिक्षकों की कमी न रहे, इसके लिए 877 पीजीटी तथा 5624 टीजीटी पदों को अनुबंध आधार पर भरने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लिखा जा चुका है। इसके अलावा 952 पीआरटी के बाद भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा गया है। इनमें से बाढड़़ा विधानसभा क्षेत्र में आठ विद्यालयों के लिए एक पद पीजीटी और 6 टीजीटी पद भी शामिल है।

कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश के सभी 14223 राजकीय विद्यालयो में 1871 प्राचार्य कार्यरत है, जबकि 742 मुख्याध्यापकों सहित 89696 अध्यापक विभिन्न पदों पर कार्यरत है। इनमें से पदोन्नति द्वारा भी विभिन्न पदों की भर्ती की जा रही है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन