Rahul Gandhi Modi Surname Case : ‘सत्य ही ईश्वर है’ दो साल की सज़ा पर बोले राहुल गांधी, जानें क्या था पूरा मामला



अहमदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में गुरुवार को 2 साल कैद की सजा सुनाई गई है। सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की पंक्तियां शेयर की और कहा कि उनके लिए सत्य ही ईश्वर है। राहुल ने ट्वीट किया कि मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा इसे प्राप्त करने का साधन है - महात्मा गांधी।

सूरत की अदालत ने पाया दोषी

आपको बता दें कि सूरत की एक अदालत ने राहुल को 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मामले में दोषी ठहराते हुए 2 साल की जेल की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच. एच. वर्मा ने आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी करार दिया है। जो शांति भंग करने के इरादे से इरादतन अपमान से संबंधित हैं। हालांकि, अदालत ने राहुल को भी जमानत दे दी और 30 दिनों के लिए उसकी सजा पर रोक लगा दी, ताकि वह फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दे सके। मामले की सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद थे।

राहुल गांधी ने ये की थी टिप्पणी

राहुल के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी क्यों होता है? राहुल की इस टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल ने उक्त टिप्पणी 2019 के आम चुनाव से पहले कर्नाटक में हुई जनसभा में की थी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन