बेमौसम बारिश से किसानों के नुक़सान पर हुड्डा का खट्टर पर हमला, कहा- किसान का नहीं सरकार का हुआ है लस्टर लॉस, मिले इतना मुआवज़ा



Haryana News : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को करनाल, घरौंडा की अनाज मंडियों का दौरा किया। करनाल में नई अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान रजनीश चौधरी सहित अन्य नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का स्वागत किया। 

हुड्डा ने मंडी में किसान, मजदूर और आढ़तियों से बात की व गेहूं और सरसों की खरीद का जायजा लिया। हुड्डा ने मंडी में सरकारी खरीद नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को सुचारू रूप से खरीद करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के इसी ढुलमुल रवैये के चलते पहले किसान की सरसों पिटी। किसानों को एमएसपी से 500-1000 रुपए कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी। अब यही हाल गेहूं का हो रहा है। नमी और डिस्कलर का बहाना बनाकर सरकार खरीद करने से इंकार कर रही है।

सरकार नहीं कर गिरदावरी!

पिछले दिनों हुई बारिश के चलते किसानों ने 17 लाख एकड़ से ज्यादा फसल खराबे की शिकायत की है। लेकिन अब तक सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी मुश्किल से 10 प्रतिशत फसल की ही गिरदावरी कर पाई है। गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है, ऐसे में कब तक गिरदावरी होगी और कब किसानों को मुआवजा मिलेगा। किसान का नहीं, सरकार का लस्टर लॉस हुआ है कांग्रेस की मांग है कि किसानों के नुकसान को देखते हुए 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए। साथ ही किसानों को प्रति क्विंटल 500 रुपये बोनस दिया जाए।

सरकार बनने पर पोर्टल सिस्टम खत्म : हुड्डा ने कहा कि पोर्टल के नाम पर सरकार ने पूरी व्यवस्था को पंगू बना दिया है। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में बिना पोर्टल की झंझट के किसानों की फसल खरीदी जाती थी। फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर फिर से ऐसी व्यवस्था स्थापित की जाएगी।

पानीपत मंडी में भी खरीद का लिया जायजा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को पानीपत अनाज मंडी का दौरा किया और किसानों व आढ़तियों से बात करके गेहूं व सरसों की खरीद का जायजा लिया। पानीपत अनाज मंडी में पहुंचने पर आढ़ती एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मबीर मलिक और मंडी प्रधान दिनेश छौक्कर व अन्य आढ़तियों ने स्वागत किया। आढ़तियों ने हुड्डा से कहा कि अनाज मंडी में सही तरह से खरीद नहीं हो रही है। 

वहीं सरकार द्वारा इस बार लस्टर लॉस के तहत गेहूं खरीद के मापदंडों में छूट दी जाये। बता दें कि पानीपत मंडी में हैफेड व वेयरहाउस द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। पूर्व सीएम हुड्डा ने हैफेड व वेयर हाउस के डीएम से फोन पर बात की और गेहूं की खरीद सुचारू रूप से करवाने को कहा। 


Next Post Previous Post

विज्ञापन