Haryana News : किसानों के सीएम मनोहरलाल ने दी मामूली राहत, सीएम बोले-लस्टर लॉस हुआ है, किसान को मिलेगी छूट



Haryana News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घरौंडा मंडी का दौरा करते हुए गेहूं खरीद का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेमौसमी बारिश से फसलों में नुकसान हुआ है और सबसे ज्यादा नुकसान सरसों में हुआ है। बरसात के कारण ही मंडी में गेहूं की आवक देरी से हुई है। फसलों में नुकसान के आकलन को लेकर खेतों का भी दौरा किया गया है और मंडियों का भी जायजा लिया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने विधायक हरविंद्र कल्याण व अधिकारियों के साथ मंडी में गेहूं की ढेरियों का जायजा लिया और किसानों से बातचीत की।


वहीं पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि घरौंडा मंडी में गेहूं की ढेरियों को चैक किया गया है और किसानों से भी बातचीत की गई है। जिससे एक बात तो स्पष्ट है कि लस्टर लॉस तो हुआ है, क्योंकि खेतों में बरसात के कारण किसानों की फसलें जमीन पर बिछ गई और फसल बिछने के बाद उसकी चमक कम हो गई। 

उन्होंने बताया कि नुकसान की मात्रा पिछले साल से कम नहीं है। किसानों से बातचीत में सामने आया कि 10 से 20 प्रतिशत के बीच नुकसान कुछ खेतों में है। बरसात को देखते हुए प्रशासन को बहुत ज्यादा लॉस की आंशका थी, वह नहीं मिला है। अब नुकसान कितना हुआ है उसका मूल्यांकन मंडी में आवक के हिसाब से हो जाएगा। अगर लॉस ज्यादा पाया जाता है तो उसका भुगतान मई माह में करवा दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एफएक्यू व यूआरएस को लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत हो चुकी है, जो भी नुकसान हुआ है उसके हिसाब से छूट दी जाएगी। एजेंसियों को भी निर्देश दे दिए गए हैं कि लिफ्टिंग को लेकर किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

गोल्ड जीतने वाली टीम का सम्मान

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को पानीपत अंसल सिटी स्थित जैन स्थानक में सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर आई हरियाणा की टीम को बधाई दी और खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। 

यह प्रतियोगिता 23 से 26 मार्च तक महेंद्रगढ़ में हुई थी। इस मौके विधायक प्रमोद विज, ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा, भाजपा की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, चांद भाटिया, अनिल पंवार, पार्षद विजय जैन सहित भारत विकास परिषद एवं जैन समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

पोर्टल में दिक्कत ठीक करने को दिए निर्देश

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के लस्टर लॉस व सरकार के पोर्टल बंद होने के ब्यान पर मनोहर लाल ने कहा कि विपक्ष के लोगों को कुछ न कुछ तो कहना ही है। ठीक बात है, उन्होंने जितना कहना था, उतना कह दिया। लस्टर लॉस की बात हुड्डा भी मान रहे है और मैं भी मान रहा हूं। लस्टर लॉस की छूट तो किसान को मिलेगी ही, क्योंकि लस्टर लॉस की छूट नहीं मिलती है तो किसान फसल बेच भी नहीं पाएगा। 

इसके अतिरिक्त पोर्टल में जहां पर भी दिक्कत आई है उसको लेकर संबंधित जिला उपायुक्तों को निर्देश जारी कर दिए गए है। लस्टर लॉस का फाइनल होने के बाद हो सकता है पेमेंट दो दिन लेट हो जाए। वहीं सीएम के दौरे के बाद मंडियों में गेहूं की खरीद में तेजी आई है। अनेक जिलों में किसानों की ओर से प्रदर्शन की सूचनाएं हैं।

Next Post Previous Post

विज्ञापन