Haryana News : दीपेंद्र हुड्डा का खट्टर सरकार को अल्टिमेटम, 15 दिन में 50 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार वरना होगा आंदोलन



Haryana News : हरियाणा में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल को भारी नुक़सान हुआ है। कहीं -कहीं तो ओलावृष्टि पूरी की पूरी खड़ी फसल बर्बाद हो गई। किसानों की फसल बर्बाद की भरपाई को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को चेताया है।  

मंगलवार को सिसाय गांव में जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा दीपेंद्र ने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों की मांग के अनुरूप कम से कम 25 हजार से लेकर 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की किसानों की मांग को सरकार तुरंत स्वीकार करे। 

उन्होंने कहा कि सरकार 15 दिनों में नुकसान का आकलन कर किसानों को मुआवजा दे नहीं तो आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर बजरंग दास गर्ग, पूर्व आईएएस चंद्रप्रकाश, अनिल मान, पूर्व विधायक प्रो. रामभगत शर्मा, धर्मबीर गोयत, भूपेंद्र कासनिया, योगेश सिहाग आदि मौजूद थे।

जेजेपी-बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला


दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता ने भाजपा-जजपा सरकार से मुक्ति पाने का फैसला ले लिया है। आज हरियाणा में लोग आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। इस सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई में और लोगों का अपमान करने में भी नंबर 1 बना दिया। भाजपा सरकार ने हर वर्ग को अपमानित करने का काम किया है। हर वर्ग को इस सरकार के खिलाफ सड़क पर आना पड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने 9 साल इस सरकार को देख लिया। इस सरकार की कार्यशैली के बारे में बताने की जरूरत नहीं है प्रदेश का बच्चा-बच्चा भुगतभोगी है।

वहीं भिवानी के गांव धनाना (बवानी खेड़ा) में जय भारत सत्याग्रह के तहत आयोजित हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा ने चुनाव के समय जनता से किया कोई वादा पूरा नहीं किया। प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा हुआ मान रही है। जबकि, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा 10 साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन कोई भी वादा ऐसा नहीं रहा जोकि पूरा न किया हो।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रणबीर सिंह महेंद्रा, पूर्व सीपीएस राम किशन फौजी, प्रो. वीरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ. शिवशंकर भारद्वाज, पूर्व विधायक धर्मपाल सांगवान, पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, संदीप तंवर, ठाकुर लाल सिंह, मनीषा सांगवान, पवन बवानीवाला, प्रदीप गिल, विकास, धीरज, विजय जटाई, विनोद भूषण दहिया, नरेंद्र गागरवास, अभिजीत लाल सिंह, ईश्वर शर्मा, अशोक कादियान, अनूप बढ़ेसरा, सतीश बंधु, अजय वैद्य, संदीप खरकिया व अन्य मौजूद रहे। 


Next Post Previous Post

विज्ञापन