Haryana Police News : हरियाणा पुलिस के बेड़े में शामिल हुए 515 नेवल कमांडो, हरियाणा पुलिस को मिलेगा बल



Haryana News : हरियाणा पुलिस के बेड़े में 515 नेवल कमांडो शामिल हो गए है। दरअसल भौंडसी स्थित रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को नेवल कमांडो के पहले बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण के उपरांत अब हरियाणा पुलिस के बेड़े में 515 नेवल कमांडो शामिल हो गए हैं। समारोह में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण कर उनकी सलामी ली।


समारोह में तपन कुमार डेका ने परेड टुकड़ियों का निरीक्षण करने उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में दीक्षांत परेड एक गौरवशाली क्षण है। उन्होंने कहा कि आज कमांडो विंग का प्रशिक्षण पूरा कर हरियाणा पुलिस बल का हिस्सा बन रहे 515 जवानों से निश्चित ही हरियाणा के पुलिस बल की कार्यकुशलता में और बढ़ोतरी होगी। तपन कुमार डेका ने कहा कि पुलिस की नौकरी केवल रोजगार समझकर नहीं की जा सकती बल्कि इसमें समाजसेवा के साथ देश सेवा का जज्बा भी होना चाहिए।

ये हुए शामिल

भौंडसी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तैनात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने बताया कि रिक्रूट बेसिक कोर्स बैच नंबर एन-1 की पासिंग आउट परेड में 1 स्नातकोतर, 82 स्नातक, 1 डिप्लोमा धारक व 431 प्रशिक्षणार्थी बारहवीं पास हैं। बैच में 514 प्रशिक्षणार्थी अविवाहित हैं। कार्यक्रम में हरियाणा पुलिस के घुड़सवारों द्वारा टेंट पैकिंग का भी प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर सीपी गुरुग्राम कला रामचंद्रन, एडीजीपी पुलिस कॉम्प्लेक्स भौंडसी चारु बाली, एडीजीपी आरटीसी भौंडसी ममता सिंह, डीआईजी आरटीसी भौंडसी नाजनीन भसीन, डीआईजी सीआरपीएफ दलीप सिंह अंबेश, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज, डीसीपी ईस्ट नितेश अग्रवाल, कमांडेंट 4th आईआरबी मानेसर उपासना, एसपी/कमांडो करनाल विनोद कुमार, बीएसएफ के कमांडेंट नितिन गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 3 प्रशिक्षणार्थी सम्मानित

आईबी निदेशक ने समारोह में बैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित किया। प्रथम स्थान विकास ,दूसरा स्थान आकाश तथा तीसरा स्थान आशु को मिला जिन्हें प्रशंसा पत्र व नकद इनाम की राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में सिपाही अभिषेक को बेस्ट इन कमांड की उपलब्धि पर प्रशंसा पत्र व नकद इनाम की राशि भेंट कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हरियाणा पुलिस के महानिदेशक पीके अग्रवाल मौजूद थे।


Next Post Previous Post

विज्ञापन