Haryana Cm Jansamvad : सीएम मनोहर लाल खट्टर देंगे सिरसा को 52 परियोजनाओं की सौग़ात, खैरेकां में किया पहला जनसंवाद

Haryana Cm Jansamvad :  हरियाणा के मुख्यमंत्री इन दिनों जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। इसी तहत सीएम मनोहरलाल खट्टर ने सिरसा में आज पहला जनसंवाद कार्यक्रम सिरसा के गाँव खैरेकां में किया। 

खैरेकां गाव में जनसंवाद के दौरान सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी।कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। वे पहले ही कार्यक्रम में बैठे थे। इसी दौरान उन्होंने मंच पर जाने का प्रयास किया। परंतु पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 

सीएम मंच पर ही रुक गए। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के वर्करों को बाहर कर दिया। इसके बाद सीएम ने खैरेकां में कार्यक्रम खत्म कर दिया।


सीएम ने कहा अब 24 घंटे मिलती है बिजली

सीएम ने जनसंवाद के दौरान लोगों से पूछा कि गांव में कोई ऐसा घर है, जिसमें लाइट नहीं है। आज से 8 साल पहले कभी चार घंटे बिजली होती है। हमने 24 घंटे बिजली के आदेश दिए है। लोगों की बिजली कुंडी की जो आदतें खराब हो गई थी। प्रदेश में 6200 गांवों में अब केवल 600 गांव ही ऐसे हैं, जिनकी आदतें खराब है।

CM ने सोलर पंप के बारे में पूछा

सीएम ने जनसंवाद में लोगों से पूछा कि गांवों में सोलर पंप कितने लगे हैं। एक व्यक्ति ने बताया कि उसके सोलर पंप लगा है, लेकिन खराब होने पर 4 दिन तक सुनवाई नहीं होती। कंपनी वाले सुनवाई नहीं करते, इसलिए शिकायत कहां करें। तब सीएम ने कहा कि आप मुझे लिखकर दो।

48 हजार नए राशन कार्ड बनवाए

उन्होंने कहा कि काम बातचीत से निकलेगा, बहस से काम नहीं होगा। मैं दावा नहीं करता कि सभी बातें ठीक है। हमने एक साल पहले मार्च 2022 में जिले 48 हजार नए राशन कार्ड बनवाए थे।मनोहर लाल ने लोगों से पूछा कि क्या हमने 8 साल में कोई भी एक काम बढ़िया किया है या कुछ भी नहीं किया। तब एक शख्स ने कहा कि नौकरियां ईमानदारी से मिलती हैं। पहले सिफारिश और पैसे लगते थे। अब पढ़ाई करने पर मिल जाती है।

सीएम ने कहा कि पिछले 8 साल में कोई नौकरी लगी है तो बता सकते हो। तब एक युवक ने कहा कि वह डिप्लोमा होल्डर है। ग्रुप डी में जॉइनिंग करवा दिया। पिछले चार साल से कोई जॉइनिंग नहीं हुई।

सीएम ने की खैरेकां गाँव के युवाओं की तारीफ़

सीएम ने पूछा कि किसी का पैसा लगा, तो उसने कहा कि नहीं लगा। इसके बाद भरोखा के एक व्यक्ति ने कहा कि उसके गांव के 32 युवक इंस्पेक्टर से लेकर चपरासी तक के पदों पर लगे हैं। तब सीएम ने कहा कि खैरेकां गांव में 59 नौकरियां लगी हैं। इसमें से 20 सेंट्रल सरकार और 39 हरियाणा सरकार की हैं। पूरे सिरसा जिले में साढ़े 8 हजार नौकरियां लगी हैं।

CM ने सिक्योरिटी को किया पीछे

इससे पहले सीएम ने अपने भाषण में कहा कि रैली और जनसंवाद में फर्क होता है। सिक्योरिटी वालों ने इन्हें ऐसे बैठा दिया कि जैसे यह कोई रैली होती है। मैं जनसंवाद कैसे करूंगा। सीएम ने लोगों को आगे बुलाया और सिक्योरिटी को पीछे किया। लोगों ने सीएम के पक्ष में नारेबाजी की।

किसान नेता और सरपंच किए नजरबंद

उधर, पुलिस ने हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की उपप्रधान और दड़बा की सरपंच संतोष बेनीवाल, जिला सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जसकरण कंग, मैक्स साहुवाला सहित किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया। पुलिस ने सुबह 7 बजे सरपंचों के घरों पर दबिश दी।

सिरसा 326 करोड़ की सौगात

सीएम मनोहर लाल सिरसा को करीब 326 करोड़ रुपए की 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें करीब 29 करोड़ रुपए की 14 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 297 करोड़ रुपए लागत की 38 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि कालांवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 6 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा एक परियोजना का उद्घाटन, डबवाली विधानसभा क्षेत्र से संबंधित 25 परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 9 परियोजनाओं का उद्घाटन तथा रानियां विधानसभा क्षेत्र की सात परियोजनाओं का शिलान्यास तथा चार परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

पहली बार कालांवाली में करेंगे जनसंवाद

सीएम मनोहर लाल पहली बार कालांवाली, डबवाली और रानियां में जनसंवाद करेंगे। इसकी शुरुआत कालांवाली विधानसभा के गांव खैरेका से शुरू होगी। जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर पहले कोई शिकायत दर्ज नहीं करवानी पड़ेगी। सीएम पंचायतों से या आम लोगों से मौके पर शिकायत सुनेंगे और वहीं पर ही निपटारा करेंगे। पहले दिन वे कालांवाली, खैरेकां और बडागुढां में शिकायतें सुनेंगे। इस दौरान वे कालांवाली के जगमालवाली डेरा में रात्रि ठहराव करेंगे।

कल डबवाली में जनसंवाद

14 मई को सीएम मनोहर लाल चोरमार, डबवाली और अब्बू शहर में समस्याएं सुनेंगे। इस दिन सीएम का रात्रि ठहराव डबवाली में ही होगा। वहीं अगले दिन 15 मई को सीएम मनोहर लाल रानियां विधानसभा के बणी, संतनगर और ओटू में जनसंवाद करेंगे। इसके बाद शाम को वे सिरसा से रवाना हो जाएंगे।


Next Post Previous Post

विज्ञापन