Haryana News : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का ऐलान, शहर की तर्ज पर गांवों में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए ये है प्लान, पढ़ें

चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं की बेहतर शिक्षा के लिए गांव में ही डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने के आज सार्थक परिणाम सामने आ रहे है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवा डिजिटल लाइब्रेरी की मदद से सरकारी नौकरियों प्राप्त करके रोजगार के सपने को साकार कर रहे है। वे शनिवार को जींद जिले में नरवाना हलके के विभिन्न गांवों के दौर के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

डिजिटल लाइब्रेरी में तैयारी करके गांव के कई युवा सरकारी नौकरी लगे


डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उदाहरण के तौर पर बताया कि नरवाना के गांव ढाकल की डिजिटल लाइब्रेरी में तैयारी करके गांव के कई युवा सरकारी नौकरी लगे है। इनमें बैंकिंग सेक्टर में केंद्र सरकार की सरकारी नौकरी, चंडीगढ़ नगर निगम और हरियाणा पुलिस की नौकरी शामिल है। 

दुष्यंत ने कहा कि इस लाइब्रेरी से अध्ययन लाभ लेकर अपनी काबिलियत के आधार पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना युवाओं और पूरे गांव के लिए गर्व की बात है। 

डिप्टी सीएम ने गांव के सरपंच और अध्यापकों से आह्वान किया कि डिजिटल लाइब्रेरी को और सशक्त बनाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए सक्षम बने। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार हर संभव मदद करेगी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नरवाना से गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का पौधा लगाया था। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम पंचयातों द्वारा एक कमरा उपलब्ध करवाने पर वहां डिजिटल लाइब्रेरी की व्यवस्था कर रही है। 

950 गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाने की प्रक्रिया जारी

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्राथमिक चरण में आज प्रदेश में करीब साढ़े 950 गांवों में ई-लाइब्रेरी बनाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी में उपलब्ध करवाई जा रही किताबों व अन्य शिक्षा व्यवस्थाओं का लाभ ग्रामीण युवा अच्छे से उठा रहे है।

दस करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी

चौटाला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शुमार है। उन्होंने कहा कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न सड़कों के निर्माण, विस्तारीकरण और नवीनीकरण पर दस करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज सभी सड़कों का उद्घाटन किया गया है और अगले करीब तीन महीनों इन सड़कों का नवीनीकरण व निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वे शहर की तर्ज पर गांवों में भी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ई-लाईब्रेरी, ग्राम सचिवालय, व्यामशलाएं, पार्क, स्टेडियम और सामुदायिक केंद्रों का निर्माण करवाना ग्रामीण विकास की दिशा में अच्छी शुरुआत है। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सभी सरपंच सरकार द्वारा क्रियान्वित ग्रामीण विकास की योजनाओं का लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी आवश्यकता अनुसार प्रपोजल बनाकर संबंधित विभागों को भेजें ताकि उनके गांव में भी चहुंमुखी विकास करवाया जा सके।

गांव ढाकल के तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दो करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से गांव ढाकल के तालाब का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह कार्य बरसाती सीजन से पहले पूरा करने का प्रयास करें। इसके अलावा गांव के तीर्थ को कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड से जोड़ने का भविष्य में प्रयास किया जाएगा। गांव में पंचायत द्वारा जमीन देने पर सामुदायिक केन्द्र की स्थापना भी करवाई जाएगी।

गांव में देवीलाल योगशाला का निर्माण भी करवाया जाएगा। डिप्टी सीएम ने ढाकल, पिपलथा, खरल, फुलियां कलां सहित कई गांवों में ग्रामीणों को संबोधित किया और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान जिला पार्षद गुरमेल ढाबी ने अपने समर्थकों सहित जेजेपी में शामिल होने की घोषणा की। 

इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, पूर्व विधायक नरवाना पिरथी सिंह नम्बरदार, जेजेपी एससी सेल के प्रदेश प्रभारी डॉ प्रीतम कोलेखां, हलका अध्यक्ष मियां सिंह सिहाग, युवा जिला अध्यक्ष बिट्टू नैन, जिला परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सिंह सहित कई गांवों के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन