𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : गोविंदपुरा में कराए 3.03 करोड़ रुपये के विकास कार्याें का लोकार्पण कर मेयर ने जनता को किया समर्पित

वार्ड 22 में 145238549 रुपये की लागत से हुए 59 विकास कार्य- मदन चौहान






यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   नगर निगम द्वारा वार्ड 22 के गोविंदपुरा में कराए गए 3.03 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को सोमवार को मेयर मदन चौहान व पार्षद सविता कांबोज ने लोकार्पण किया। इसमें 25 लाख रुपये की लागत से बनाए गए रानी लक्ष्मी बाई सामुदायिक केंद्र, गोविंदपुरा व संजय विहार में अमृत योजना हर घर तक जल योजना के तहत 72 लाख की लागत से पीने के पानी की पाइप लाइन कार्य, 27 लाख की लागत से गाेविंदपुरा की फिरनी के विकास का कार्य, 37.40 लाख की लागत से गोविंदपुरा की 13 गलियों का निर्माण, 6.72 लाख की लागत बलिदानी वीर उधम सिंह द्वार का निर्माण, 92 लाख की लागत से गोविंदपुरा में दो तालाबों का जीर्णोद्धार व 43 लाख की लागत से गोविंदपुरा के श्मशान का विकास कार्य शामिल है। इन सभी विकास कार्याें के पूरा होने पर सोमवार को इन्हें आमजन को समर्पित किया गया।





मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर वार्ड में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हो चुके है और करोड़ों के ही निर्माणाधीन है। जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। अब तक हमने सभी 22 वार्डाें में लगभग 302 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए हैं। सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट व पार्क के सौंदर्यीकरण के कार्य प्रगति पर है। नगर निगम द्वारा वार्ड 22 में 145238549 रुपये की लागत से कुल 59 विकास कार्य कराए गए। जिससे वार्ड के काफी लोगों को राहत मिली है। हर अप्रूव्ड कॉलोनी में पक्की सड़कें, निकासी के लिए पाइप लाइन, सीवरेज, पेयजल की सुविधाएं व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा न्यू अप्रूव्ड कॉलोनियों में भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए गए। जिन विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया है। वे सभी विकास कार्य पूरे हो चुके है। उन्हें आमजन को समर्पित किया गया। इसके अलावा जो अभी निर्माणाधीन है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। पार्षद सविता कांबोज ने कहा कि हमारी सरकार जनहित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में नगर निगम द्वारा हर वार्ड में निष्पक्ष रूप से विकास कार्य हुए है। वार्ड 22 में भी करोड़ों के कार्य किए गए, जो आमजन के हित में हुए। मौके पर अनिल कांबोज, संगीता सिंघल आदि मौजूद रहें।

https://ift.tt/DKb2kza
Next Post Previous Post

विज्ञापन