𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : शहर को गंदगी व सीएंडडी वेस्ट के ढेरों से जल्द करें मुक्त - नीलम मेहरा

संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने किया सफाई अभियान का निरीक्षण


अधिकारियों को शहर को गंदगी व सीएंडडी वेस्ट के ढेरों से जल्द करें मुक्त करने के दिए निर्देश





यमुनानगर DIGITAL DESK ||    हमारा शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसको लेकर नगर निगम बेहतर प्रयास कर रहा है। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहर से हजारों टन कचरे के ढेरों को साफ किया गया। अब सीएंडडी निर्माण व विध्वंस सामग्री मलबे के ढेरों का उठान किया जा रहा है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे सफाई अभियान को शनिवार को संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा (एचसीएस) ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दोनों मुख्य सफाई निरीक्षकों, सफाई निरीक्षकों व सीएंडडी वेस्ट उठाने में जुटे इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। अभियान में जुटे सभी अधिकारियों को शहर को गंदगी व सीएंडडी वेस्ट के ढेरों से मुक्त करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने आमजन से खुले में गंदगी न फैलाने की अपील की।




हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी नगर निगम आयुक्तों को निगम क्षेत्र के मुख्य मार्गाें, सड़कों, गलियों, खाली प्लाटों व सार्वजनिक स्थानों को कूड़े के ढेरों से मुक्त बनाने के आदेश जारी किए थे। जिसके बाद नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में खुले स्थानों, सड़क किनारों, खाली प्लाटों आदि स्थानों से कचरे के ढेर साफ किया जा रहा है। कचरा व गंदगी के ढेर साफ करने के लिए सफाई शाखा और सीएंडडी वेस्ट के ढेर उठाने के लिए इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारी जुटे हुए है। जूनियर इंजीनियर व सफाई निरीक्षकों के नेतृत्व में हर वार्ड में सफाई की जा रही हैं। इस अभियान का निरीक्षण करने के लिए शनिवार सुबह संयुक्त निगमायुक्त नीलम मेहरा (एचसीएस) शहर के दौरे पर निकली। उन्होंने अंबाला रोड, जगाधरी रोड, जगाधरी पांवटा रोड, रेलवे रोड व अन्य मार्गाें पर विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी मुख्य मार्गों को सुंदर बनाने के लिए सड़क किनारे पड़ी गंदगी को साफ करने और सीएंडडी वेस्ट उठाने के निर्देश दिए। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों ने इन स्थानों को तुरंत साफ कराया।उन्होंने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को भी शहर में लगे सीएंडडी वेस्ट अर्थात निर्माण व विध्वंस सामग्री के ढेर को जल्द से जल्द उठाकर सीएंडडी वेस्ट मुक्त करने के निर्देश दिए।






रोजाना उठाए जा रहा सैकड़ों टन कचरे के ढेर -

संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने कहा कि नगर निगम द्वारा रोजाना सैकड़ों टन गंदगी व सीएंडडी वेस्ट शहर से साफ किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा जहां सफाई के ढेर साफ किए जाते है, वहीं, कुछ लोग फिर से कचरा डाल देते हैं। जो कि गलत है। घरों, दुकानों व अन्य स्थानों से निकलने वाले कचरे के कलेक्शन के लिए नगर निगम द्वारा हर वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन लगाए गए है। जो हर कॉलोनी की हर गली में जाते है। फिर भी लोग इन वाहनों में कचरा डालने की बजाय खुले में डालते है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे घर से निकलने वाले कचरे को कूड़ेदान में एकत्रित कर निगम के वाहन में डाले। इसके अलावा यदि कहीं कोई कचरे का ढेर दिखाई दे तो उसकी फोटो खींचकर सही पता समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें। उसका साथ साथ उठान किया जाएगा।





https://ift.tt/mWCeF8P
Next Post Previous Post

विज्ञापन