𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : 47.33 करोड़ की लागत से बनेगा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम

नगर निगम ने लगाया टेंडर, 30 माह में मिलेगी शहरवासियों को सौगात


एजेंसी को 30 माह में करना होगा ओपन एयर थिएटर का निर्माण पूरा


सेक्टर 17 और गुरूनानकपुरा के बीच खाली पड़ी जमीन में बनाया जाएगा थिएटर व ऑडिटोरियम





यमुनानगर DIGITAL DESK ||   नगर निगम द्वारा सेक्टर 17 में 47 करोड़ 33 लाख 71 हजार रुपये की लागत से ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा। नगर निगम द्वारा इसके निर्माण को लेकर टेंडर जारी किया है। टेंडर लेने वाली एजेंसी को लगभग 30 माह के भीतर इसका निर्माण पूरा करना होगा। टेंडर अलॉट होते ही ओपन एयर थिएटर का निर्माण शुरू किया जाएगा। यह शहर में पहला ऐसा ओपन एयर थिएटर होगा। जहां एक साथ एक हजार लोग किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे। अभी तक कोई भी सरकारी कार्यक्रम करने के लिए जगाधरी अनाज मंडी या तेजली खेल परिसर में जगह निर्धारित करनी पड़ती थी। लेकिन ओपन एयर थिएटर बनने से शहर के हर सरकारी कार्यक्रम इसमें किए जा सकेंगे।





नगर निगम द्वारा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। एजेंसियां 11 मार्च तक टेंडर भर सकती है। टेंडर अलॉट होते ही ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। इसके बनने से शहरवासियों को काफी फायदा होगा। -आयुष सिन्हा, आयुक्त, नगर निगम, यमुनानगर-जगाधरी




सेक्टर 17 में 5.45 एकड़ में होगा तैयार -


ओपन एयर थिएटर का निर्माण नगर निगम की दिव्य नगर योजना के तहत किया जाएगा। इसके लिए सेक्टर-17 और गुरूनानकपुरा के बीच खाली पड़ी करीब 5.45 एकड़ जगह चिन्हित की गई है। इसका डिजाइन कुरुक्षेत्र के आर्किटेक्ट से तैयार कराया गया है। तैयार डिजाइन के अनुसार ओपन एयर थिएटर की एंट्रेंस और बैक साइड में पार्किंग होगी। जिसमें 300 कार खड़ी करने की क्षमता होगी। फ्रंट पर ओपन एयर थिएटर होगा, जिसमें खुले आसमान के नीचे मंच व उसके सामने 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। मंच के साथ कलाकारों के तैयार होने के लिए अलग से मेकअप व अन्य रूम होंगे। ओपन एयर थिएटर के पीछे एक हaजार लोगों की बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम होगा। जहां इंडोर कार्यक्रमों के लिए स्टेज व सामने एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही वीआईपी, कांफ्रेंस व अन्य रूम भी होंगे। जगह-जगह महिलाओं व पुरुषों के अलग-अलग शौचालय होंगे। इसके अलावा ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम में ग्रीनरी सहित सीसीटीवी कैमरे होंगे।




ओपन एयर थिएटर बनने से ये होगा लाभ -


अभी तक जिले में मंडियों व स्टेडियमों के अलावा खुले में या शिक्षण संस्थानों और धर्मशालाओं व निजी पैलेसों व होटलों में सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक राजनीतिक कार्यक्रम होते हैं। यहां तक की गणतंत्र दिवस समारोह, स्वतंत्रता दिवस समारोह व अन्य सरकारी कार्यक्रम भी तेजली खेल परिसर या जगाधरी अनाज मंडी में होते हैं। सरकारी स्तर पर ऐसा एक भी स्थान नहीं है, जहां एक साथ 500 से 1500 लोगों का कार्यक्रम हो सकें। ऐसे में सरकारी स्तर पर ओपन एयर थिएटर व ऑडिटोरियम बनने से सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व राजनीतिक कार्यक्रम हो सकेंगे।



https://ift.tt/jQliX1A
Next Post Previous Post

विज्ञापन