𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विकास कार्यों में लाएं तेजी, गुणवत्ता से समझौता नहीं होगा बर्दाश्त - अरोड़ा

विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने ली निगम अधिकारियों की बैठक


हर विकास कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के दिए निर्देश







यमुनानगर DIGITAL DESK ||   नगर निगम क्षेत्र में करवाए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निगम के अधीक्षण अभियंता व इंजीनियरिंग ब्रांच के अन्य अधिकारियों से शहर में किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और हर वार्ड में निर्माणाधीन कार्यों के बारे में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में तीव्रता लाएं और निर्धारित समयावधि में निर्माणाधीन कार्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न बरते और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।





उन्होंने शहर में बनने वाली सड़कों, गलियों व अन्य निर्माण कार्यों के बारे में अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों व एनओसी लेने के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निगम के हर वार्ड में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समयाविधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। यदि किसी कार्य में कोई रुकावट आ रही है, तो उसका समाधान कर निर्माण कार्य पूरा कराए। वार्डाें में बनाई जा रही नालियां, स्टॉर्म वाटर ड्रेन व पाइप लाइन डालने के कार्य जल्द से जल्द निपटाएं।



उन्होंने कहा कि जल्द ही हमीदा हेड के पास भव्य पार्क बनाया जाएगा। सेक्टर 17 में ओपन एयर थिएटर एवं ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। शहर के चार मुख्य मार्गाें का सौंदर्यीकरण किया जाना है। इनके अलावा भी निगम के कई बड़े प्रोजेक्ट है। जो अभी होने है



विधायक अरोड़ा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन विकास कार्यों को धरातल पर लाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वर्क आर्डर होने के एजेंसी यदि किसी कार्य को शुरू करने में देरी करती है या निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करती, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर एसई हेमंत कुमार, एक्सईएन विकास धीमान, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, एक्सईएन सुखविंद्र आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/AfCRulQ
Next Post Previous Post

विज्ञापन