𝐉𝐢𝐧𝐝 𝐍𝐞𝐰𝐬 : Haryana DGP ने पंजाब की सीमा के साथ लगते दाता सिंह-खनौरी बॉर्डर का किया निरीक्षण

हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिए आवश्यक दिशा निर्देश !



जींद, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने किसान संगठनों के दिल्ली कूच के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के संबंध में जींद पंजाब बॉर्डर के साथ लगते दाता सिंह-खनोरी बॉर्डर का निरीक्षण किया।

डीजीपी द्वारा दाता सिंह खनौरी बॉर्डर को चौक करते हुए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हरियाणा के किसानों का समर्थन आंदोलन में बढ़ता जा रहा है. खापों का कहना है कि रविवार शाम तक बैरिकेड्स नहीं हटाए तो खुद हटाने के लिए मजबूर होंगे. किसानों को जींद जिले की खापों का समर्थन मिल रहा है,

पुलिस महानिदेशक ने इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि जिला में किसी भी रूप से कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए, इसके लिए समुचित प्रबंध सुनिश्चित करे।

उन्होने कहा किसी भी सूरत में किसी को कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति नही दी जा सकती। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन कानून का सम्मान सर्वोपरि है। 

कानून व्यवस्था खराब करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




ये भी पढ़ें:
रादौर : JEE Mains Result 2024 : कृष सिंगला ने पाए 99.99%... बधाई
https://ift.tt/AOKe39V
Next Post Previous Post

विज्ञापन