𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : JEE Mains Result 2024 : कृष सिंगला ने पाए 99.99%... बधाई
छात्र कृष सिंगला ने 300 में 295 अंक प्राप्त कर प्रदेश, जिले, ब्लॉक व स्कूल का नाम रोशन किया है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। यदि मन में कुछ करने का जज़्बा, जुनून और सोच हो तो वाकई सफलता पाने से कोई भी नहीं रोक सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही छात्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी सोच और जुनून से हर किसी को हैरान कर दिया है। इस छात्र का नाम कृष सिंगला है जो रादौर का रहने वाले हैं।
राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग परीक्षा जेईई मेंस के पहले पेपर में डीएवी स्कूल रादौर के 𝟏𝟐वीं के छात्र कृष सिंगला ने 𝟑𝟎𝟎 में 𝟐𝟗𝟓 अंक प्राप्त कर प्रदेश, जिले, ब्लॉक व स्कूल का नाम रोशन किया है। कृष ने परीक्षा में 𝟗𝟗.𝟗𝟗 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए है।
जेईई मेंस का दूसरा पेपर अप्रैल में होना है। दूसरे पेपर में भी कृष सिंगला द्वारा इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन किए जाने की उम्मीद जताई गई है।
जिससे कृष सिंगला को देश के किसी भी प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल जायेगा। कृष सिंगला की कामयाबी पर स्कूल के प्रिंसिपल रमन शर्मा व स्टाफ के अन्य सदस्यों ने उन्हें विशेष रूप से बधाई दी है।
कृष सिंगला ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है। कृष ने बताया कि उसने कामयाबी हासिल करने के लिए प्रतिदिन 𝟖 से 𝟏𝟎 घंटे पढ़ाई की।
वहीं उसे बैडमिंटन खेलने का शौक है, उसका उद्देश्य जेईई मेंस के दूसरे पेपर में भी इसी प्रकार कामयाबी हासिल कर आईआईटी मुंबई में दाखिला लेना है।
कृष सिंगला ने बताया कि उन्हें उनके स्कूल के प्रिंसिपल रमन शर्मा व अन्य स्टाफ सदस्यों ने जेईई मेंस की परीक्षा में कामयाबी हासिल करने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया था।
अब कुछ दिन पहले जेईई मेंस परीक्षा के परिणाम आये तो मां-पिता का ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता मोहित सिंगला व माता शिल्पी सिंगला ने बताया कि उन्हें अपने बेटे कृष सिंगला पर गर्व है। जिस कारण उनका सर गर्व से ऊंचा हो गया है।
ये भी पढ़ें:
मुज्जफरनगर : हम हर संघर्ष में देश के किसान के साथ हैं- टिकैत https://ift.tt/sSpxhI4