New Delhi : लाल किला आम लोगों के लिए बंद, किसानों के दिल्ली कूच के चलते लिया फैसला

लाल किला आम लोगों के लिए बंद - पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बिगड़े हालात




DELHI DIGITAL DESK  ||  किसानों के दिल्ली कूच के चलते लाल किला आम लोगों के लिए बंद करने का फैसला किया गया. सुरक्षा कारणों के चलते लाल किले को बंद किया गया है. आपको बता दें कि किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है. किसानों ने दिल्ली कूच का ऐला किया. 


पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर हालात बिगड़ गए है. हरियाणा पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले छोड़े गए. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई है. नौजवानों ने बैरिकैड्स को मौके से उठाया तो पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने ड्रोन से आंसू गैस के गोले दागे. किसानों को करीब 300 मीटर तक पीछे हटाया जा चुका है, लेकिन प्रदर्शनकारी दिल्ली में घुसने के लिए अड़े है.


दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात है. पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया. दिल्ली में धारा 144 लगी हुई है. समूह में आना हथियार लाना और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करना प्रतिबंधित है.


READ ALSO  -  𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : भाजपा की लोकप्रियता को देख विपक्षी दल करवा रहा है किसान आंदोलन : पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर

https://ift.tt/Iif1Rn7
Next Post Previous Post

विज्ञापन