𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : 10.19 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रताप नगर पुलिस की टीम की कार्यवाही
10.19 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित एक आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसमें जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम इकाइयां लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए थाना प्रताप नगर पुलिस की टीम ने 10.19 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रबंधक सतनाम सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक नशीले पदार्थ लेकर गांव चांदपुर के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार उप निरीक्षक ओम प्रकाश, संजीव कुमार, एएसआई हरजिंदर, मुख्य सिपाही नवतेज, सुखविंदर, रमेश कुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरंत मौके पर जाकर एक युवक को काबू किया। पूछताछ पर जिनकी पहचान गांव चांदपुर निवासी जमील पुत्र गुलशेर के नाम से हुई। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार छछरौली सुदेश मेहरा को बुलाया गया। पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10.19 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।