𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : वरूण चौधरी ने विधायक रेनूबाला से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर की चर्चा

रेनू बाला बोली - इंडिया गठबंधन हरियाणा में सभी सीटों पर जीत करेगा हासिल



यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   अंबाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मुलाना विधान सभा क्षेत्र से विधायक वरूण चौधरी ने अपने प्रचार की शुरुआत करते हुए सढौरा की विधायक रेनूबाला व इंजीनियर ऋषि पाल चौधरी से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस मौके पर वार्तालाप करते हुए सढौरा विधायक रेनूबाला ने कहा कि भाजपा के झूठे वादों और जुमलों से देश की जनता पूरी तरह ऊब चुकी है और अब बदलाव के मूड़ में है।



रेनूबाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले की तरह देश में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी, उच्च स्तर की शिक्षा मुहैया करायेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए एम्स जैसे बड़े-बड़े संस्थान बनाए और अब भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देश की जनता को प्रदान करेगी। रेनूबाला ने कहा कि जनता की निगाहें कांग्रेस पर टिकी है और इंडिया गठबंधन हरियाणा में दस की दस लोकसभा सीटें जितेगा।


 रेनूबाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार हर बच्चे की सरकार होगी, हर जवान की सरकार होगी, हर बुजुर्ग की सरकार होगी, हर महिला की, हर मां की, बेटी की सरकार होगी। कांग्रेस पार्टी ने भारत का निर्माण किया है और अब नवभारत का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सभी वर्गों, धर्म,जातियों व बिरादरियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 


आप को बतादें कि वरुण चौधरी मुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं। उनके पिता फूलचंद मुलाना कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश के शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। वरुण चौधरी ने 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशी राजबीर बराड़ा को शिकस्त दी थी और अब लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं।



https://ift.tt/UBFmCif
Next Post Previous Post

विज्ञापन