𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : महिला आयोग की चेयरपर्सन ने साईबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक

 साईबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक





यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने सेठ जय प्रकाश मुकुंद लाल इंस्टिटयूट ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलोजी कॉलेज रादौर में साईबर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किसी भी लडक़े या लड़कियों से छेड़-छाड़ की घटना होती है तो उसकी शिकायत हरियाणा महिला आयोग को कर सकते है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर 8वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के लडक़े-लड़कियों के साथ ऐसी घटनाए होती है। कानून सबके लिए सामान है चाहे वो लडक़ा हो या लडक़ी।




उन्होंने कहा कि ज्यादातर लड़किया ये सोचती है कि हम इस तरह की छेड़-छाड़ की घटना के बारे में किसी को बताएगें तो हमारा स्कूल व कॉलेज जाना बंद कर दिया जाएगा। जबकि ऐसा नहीं है। आप अगर इस तरह की घटना को समय पर हरियाणा महिला साईबर क्राइम को बताते है तो इस तरह की समस्या का हल हो जाता है। स्कूल व कॉलेजों में लडक़े-लड़कियां दोस्ती का मिसयूज करते है तो यह क्राइम साईबर क्राइम बन जाता है। दोस्ती को दोस्ती तक ही रखें। साईबर क्राइम होने पर डरने की जरूरत नहीं है, अक्सर लडक़े मूर्ख बनाते है और वीडियो वायरल की धमकी देते है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर बिना डरे महिला आयोग साईबर क्राइम को सूचित करें ताकि उसका तुरंत समाधान किया जा सकें।





एसआई विशाल सैनी ने बताया कि अगर आपके साथ साईबर क्राइम होता है तो आप हैल्पलाइन नम्बर- 1930 पर डायल करके शिकायत कर सकते है तथा यमुनानगर के सैक्टर-17 साईबर क्राइम ऑफिस में भी इस तरह की शिकायत कर सकते है। इसी कड़ी में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने जिला जेल का दौरा किया और वहां पर कैदियों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की कोई भी साइबर क्राइम से संबंधित घटना होती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर डायरेक्टर जेएमआईटी डॉ. एस.के. गर्ग व डॉ. विवेक शर्मा, महिला थाना एसएचओ मीना, एसआई विशाल सैनी, डीएलएसए अमिता, बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा व कॉलेज के बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।



https://ift.tt/SVJyCa3
Next Post Previous Post

विज्ञापन