संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : ADC ने ली पशु क्रूरता निवारण सोसायटी की बैठक, जल्द शुरू किया जाएगा पशु भष्मक यंत्र

घायल व बीमार पशुओं को उपचार दिलाने के लिए उपलब्ध होगी एंबुलेंस सेवा - आयुष सिन्हा  यमुनानगर DIGITAL DESK  ||    पशु क्रूरता निवारण सोसायटी (एसपीसीए) की बैठक वीरवार को …

चित्र
घायल व बीमार पशुओं को उपचार दिलाने के लिए उपलब्ध होगी एंबुलेंस सेवा - आयुष सिन्हा 





यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   पशु क्रूरता निवारण सोसायटी (एसपीसीए) की बैठक वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला निगम आयुक्त आयुष सिन्हा की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में हुई। बैठक में पशुपालन विभाग, नगर निगम, हरियाणा पुलिस, गोशाला समितियां, गो रक्षा दल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पशुओं की सुरक्षा, बीमार व घायल पशुओं के उपचार, पशुओं के लिए चारा, बेसहारा पशुओं को रखने के लिए स्थान, डेयरी कॉम्प्लेक्स, मृत पशुओं को निस्तारण समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।




अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों व सोसायटी के सदस्यों को कहा कि बरसाती मौसम में जलभराव होने की स्थिति में बेसहारा व अशक्त पशुओं के लिए आपातकालीन दवाओं की आवश्यकता हो सकती है। बीमार व घायल पशुओं को उपचार दिलाने के लिए जल्द ही एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। चारा खर्च की मांग पर उन्होंने कहा कि बेसहारा पशुओं को चारा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम द्वारा गौशालाओं को चारा खर्च दिया जाता है। मई माह तक का चारा खर्च गोशाला संचालकों को उपलब्ध करवा दिया गया है। मृत पशुओं के निपटान व भष्मीकरण के लिए कैल कचरा निस्तारण प्लांट में लगाए गए पशु भस्मक यंत्र (इंसीनरेटर) को जल्द शुरू कराया जाएगा। इस दौरान सोसायटी द्वारा बेसहारा पशुओं के रखरखाव के लिए नगर निगम क्षेत्र में जमीन देने व एक लाख रुपये तक की बिजली आवंटित करने की मांग रखी। इन मुद्दों पर विचार विमर्श कर जल्द फैसला लेने की बात कही गई। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को चारों डेयरी कॉम्पलेक्स में पानी की निकासी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।




अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि बीमार, घायल और दुर्व्यवहार किए गए जानवरों के लिए पशु क्रूरता निवारण सोसायटी कार्य कर रही है। कुछ लोग इस्तेमाल पूरा होने के बाद पशुओं को लावारिस हालत में छोड़ देते है। इसके बाद ये पशु सड़कों, खाली प्लाटों व अन्य गंदे स्थानों पर खुले में घूमते है। कई बार ये पशु हादसों का कारण बनते है। आमजन से अपील है कि इस्तेमाल पूरा होने के बाद पशुओं को लावारिस हालत में न छोड़े। उन्हें खुले में छोड़ने की बजाय गोशालाओं में छोड़े। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बीमार पशुओं को उपचार दिलाने और पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम करने, बीमारियों से संबंधित टीके लगाने व पशुओं को समय पर उपचार दिलाने के निर्देश दिए। मौके पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. अनिल बनवाला, एसडीओ डा. सतबीर सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत सिंह, एडवोकेट सुशील आर्य, एसपीसीए से डा. विजय चौधरी, डॉ. नरेंद्र शर्मा, डा. शरद कुमार, जय प्रकाश, गौशाला संचालक शोभा दास, कंवर कुमार, एसआई गोविंद शर्मा, रोहित चौधरी, मोनिका गुलाटी, नकुल गोयल, कुलवीर सिंह, जगदीश मलिक, अंशुल चौहान, सुधीर आदि मौजूद रहे।



https://ift.tt/2K0hRIX

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts