Balraj Kundu Jan Jagriti Yatra: प्रदेश पर 3 लाख 25 हज़ार करोड़ का कर्ज, पीपीपी के जरिए 10 लाख लोगों के राशनकार्ड काटे गये-कुंडू

 





नारनौंद : आज हरिय़ाणा प्रदेश पर 3 लाख 25 हज़ार करोड़ का कर्ज है और 1 लाख 22 हज़ार करोड़ की देनदारी है। प्रदेश पर कर्ज बहुत अधिक बढ़ा, लेकिन लोगों की मुलभूत सुविधायें नहीं बढ़ी। 


खट्टर सरकार पर बड़ा हमला


आज वर्तमान सरकार की नीतियों के कारण हर वर्ग परेशान और प्रताड़ित है और प्रदेश के लोग अपने आपकों ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पीपीपी जो परमानेंट परेशानी पत्र लोगों के लिये बन चुका है। पीपीपी के जरिए 10 लाख लोगों के राशनकार्ड काट दिए गए। 5 लाख बुजुर्गो, विधवाओं, बेसहारा बच्चों की पेंशन काट दी गई। सरकार लोगों को सहूलियत देने की बजायें आम जन के समक्ष परेशानी खड़ी करने का सबब बन चुकी है। 


ये शब्द जन जागृति य़ात्रा के नेतृत्व कर्ता विधायक महम बलराज कुंडू ने आज य़ात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 


यात्रा का जोरदार स्वागत


जनसेवक मंच संयोजक एवं महम विधायक बलराज कुंडू की अगुवाई में आज जनजागृति यात्रा दसवें दिन नारनौंद विधानसभा के खांडा खेड़ी से शुरू होकर पेटवाड़, नारनौंद, माजरा प्याऊ, माढ़ा, राजपुरा होते हुए गांव पाली में पहुँची। पूरे रास्ते जगह जगह य़ात्रा का जोरदार स्वागत हुआ और पुष्प गुच्छ, पुष्प वर्षा और पगड़ी पहनाकर जनसेवक मंच संयोजक और महम विधायक बलराज कुंडू का जोरदार अभिवादन किया गया। 


नारनौंद में लोहान खाप ने पगड़ी पहनाकर जन जागृति यात्रा के नायक बलराज कुंडू का अभिवादन किया और युवाओं ने CET के मुद्दे पर सड़क से सदन तक युवाओं की आवाज उठाने पर धन्यवाद किया और ज्ञापन सौपा। नारनौंद विधानसभा में यात्रा को लोगों का जबरदस्त जन समर्थन मिल रहा है। 


जनता से की ये अपील


महम विधायक बलराज कुंडू ने प्रदेश की जनता का व्यवस्था परिवर्तन के लिये आह्वाहन किया और कहा कि प्रदेश में काबिलियत की कमी नहीं है। बस ज़रूरत है युवा, पढ़े-लिखे, ऊर्जावान और क्रांतिकारी लोगों को मौका देने की। उसी मौके को देने के लिये जन जागृति य़ात्रा के माध्यम से प्रदेश की जनता के बीच आय़ा हूँ। 


कुंडू ने कहा कि लोहान खाप ने जो सम्मान की पगड़ी पहनाई है, उसके मान को कभी घटने नहीं दूँगा।

Next Post Previous Post

विज्ञापन