Goriwala News : सिरसा के गोरीवाला में ग्रामीणों ने की नारेबाजी, महिला महाविद्यालय को लेकर जताई ये आशंका, जाने क्या है पूरा मामला

गोरीवाला : हरियाणा के सिरसा में गोरीवाला उप तहसील में शनिवार को ग्राम सचिवालय में महिला कॉलेज को अन्य गांव में बनाने को को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोष जताया गया। 

ग्रामीणों ने कहा कि गांव के साथ सरासर धोखा है। अगर मुख्यमंत्री ने गोरीवाला को महिला कॉलेज का तोहफा दिया है तो इसको अन्य जगह पर ले जाने का क्या मतलब है। ग्रामीणों से मजाक है और इसे सहन नहीं किया जाएगा।


अस्थाई तौर पर चल रही महिला कॉलेज की कक्षाएँ


आपको बता दें कि गोरीवाला गांव में करीब 3 वर्षों से अस्थाई तौर पर सरकारी स्कूल में महिला कॉलेज की कक्षाएं चल रही हैं। कॉलेज के लिए ग्राम पंचायत द्वारा करीब 8 एकड़ जमीन दी गई है। इसके कागजात भी सरकार को सौंपे जा चुके हैं।

चंडीगढ़ से तीन टीमों ने निरीक्षण भी कर लिया। दरअसल अब कॉलेज के लिए चुनी गई जमीन पर बिजली के तार गुजरने से विवाद हो रहा है। इस वजह से दूसरी जमीन देखी जा रही है।


ग्रामीणों ने जताई आशंका


शनिवार को ग्रामीणों ने कॉलेज को दूसरी जगह बदलने की आशंका को देखते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कहा कि कॉलेज को नहीं बदलने देंगे। कोई दिक्कत है तो उसे दूर करने में सहयोग किया जाएगा। फिलाहल मामले की जांच डीसी को सौंपी गई है।

मुख्यमंत्री ने दिए जाँच के आदेश

ब्लॉक समिति सदस्य जगदीश कुमार ने बताया कि कॉलेज बनाने के लिए जो जमीन की आवश्यकता थी, उसको पूरा किया गया है । महिला महाविद्यालय को अन्य जगह पर तब्दील करने को लेकर मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में दिया गया। 

मुख्यमंत्री ने डीसी को इसकी जांच के आदेश दिए हैं। इसमें तारे हटाने का आदेश दिया गया। ग्राम पंचायत ने अपने स्तर पर महाविद्यालय बनाने में आ रही अड़चन का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Next Post Previous Post

विज्ञापन